Subscribe Us


सुशांत जीते जी 7 फिल्मों से निकाले गए थे, मौत के हफ्ते भर के अंदर दो मेकर्स ने किया उनकी बायोपिक बनाने का ऐलान


इंजीनियरिंग स्टूडेंट, बैकग्राउंड डांसर, टीवी एक्टर और फिर बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे सुशांत सिंह राजपूत एक कहानी बन चुकेहैं। 14 जून को खुदकुशी करने वाले सुशांत पर अब बायोपिक बनने वाली हैं। दो मेकर्स ने इसका ऐलान किया है। पहली बायोपिक का ऐलानडायरेक्टर निखिल आनंद ने किया है। उनकी फिल्म2022 में रिलीज होगी, जिसके लिए पैसा पब्लिक फंड से जुटाया जाएगा। डायरेक्टरशमिक मौलिक भी सुशांत की जिंदगी पर फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं।
तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म
निखिल आनंद सुशांत की जिंदगी पर तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में फिल्म बनाएंगे। इसके अलावा इस अनाम फिल्म का ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज बनाया जाएगा। मिड-डे की खबर के मुताबिक, निखिल ने इस फिल्म को सुशांत के लिए श्रद्धांजलि बताया है। वे कहते हैं- मैं उन्हें सिनेमा जगत में अमर करना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे सबक लेकर बॉलीवुड नेपोटिज्म पर प्रतिभा को तरजीह देगा।
आनंद कहते हैं, "जैसे ही महामारी से बनेहालात में कुछ सुधार आएगा फिल्म भी अगले कुछ महीनों में शुरू कर दी जाएगी। इस बीच टीम स्टोरी और कास्ट पर काम करेगी। फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। हमारी कोशिश इसे दुनिया भर में रिलीज करने की होगी ताकि लोगों को सुशांत के जीवन से प्रेरणा मिले। फिल्म की तैयारी के लिए आनंद ने सुशांत के रिश्तेदारों, फैमिली और दोस्तों से मिलने का प्लान बना रखा है ताकि कहानी सच्ची हो।"


शमिक ने कहा- बॉलीवुड को एक्सपोज कर दूंगा
विजय शेखर गुप्ता और शमिक मौलिक ने भी सुशांत पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म का टाईटल होगा- सुसाइड या मर्डर- ए स्टार वॉज लॉस्ट। शमिक अपनी फिल्म में बताएंगे कि कैसे एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड वाले सुशांत ने अपना मुकाम इंडस्ट्री में बनाया। शमिक ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वे बॉलीवुड को इस फिल्म के जरिए एक्सपोज कर देंगे। वे फिल्म में सुशांत के साथ हुई हर उस घटना का जिक्र करेंगे, जिसने उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर किया।
two films announced on sushant singh within a week of death Sushant Singh Rajput